आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका, राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग आतंकी संगठन घोषित
हाफिज सईद 26-11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और पाकिस्तान में उसने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है।

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद को अमेरिकी ने बड़ा झटका दिया है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने मंगलवार को हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। भारत ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया है।
अमेरिका ने हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। बता दें कि हाफिज सईद 26-11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और पाकिस्तान में उसने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है।
इसे भी पढ़ें- नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम का बड़ा हमला, 18 लोगों की मौत
भारत ने किया स्वागत
भारत ने पाकिस्तान के मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिए जाने पर कहा कि यह फैसला दिखाता है कि आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों को मुख्य धारा में शामिल करने की पाकिस्तान की कोशिशों को खारिज कर दिया गया है।
पार्टी के 7 सदस्य भी आतंकी घोषित
अमेरिका के राज्य विभाग ने मंगलवार को हाफिज सईद के संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग के 7 सदस्यों को भी लश्कर की ओर से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से विदेशी आंतकी के रूप में घोषित किया है।
पार्टी को मान्यता नहीं
गौरतलब है कि अभी तक चुनाव आयोग ने राजनीतिक दल के रूप में उसे मंजूरी नहीं दी है। अमेरिका ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एमएमएल को एक राजनैतिक दल के रूप में पंजीकरण के लिए आंतरिक मंत्रालय द्वारा मिली मंजूरी प्रमाण पत्र पेश करने के लिए कहा था।
इसे भी पढ़ें- यमन में हुदैदा बंदरगाह के पास हवाई हमला, 16 लोगों की मौत
प्रतिबंधों से बचने किया गठन
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आतंकवाद-निरोध समन्वयक नाथन ए. सेल्स ने कहा कि एमएमएल और टीएजेके दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चा हैं और इनका गठन संगठन पर लगे प्रतिबंधों से बचने के लिए किया गया है।
जेयूडी आतंकी संगठन
पाकिस्तान में हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किये।
राजनीतिक मंच न मिले
सेल्स ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा चाहे कोई भी नाम बदल ले, वह हमेशा हिंसक आतंकवादी संगठन ही रहेगा। अमेरिका चाहता है कि हिंसा का रास्ता पूरी तरह छोड़ने तक लश्कर-ए-तैयबा को कोई राजनीतिक मंच या आवाज ना मिले।
आवेदन किया खारिज
इससे पहले चुनाव आयोग ने एमएमएल के एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन को खारिज कर दिया था क्योंकि आंतरिक मंत्रालय ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संबंधों पर आपत्ति जताई थी।
अध्यक्ष लश्कर प्रमुख
एमएमएल का अध्यक्ष खालिद लश्कर के पेशावर मुख्यालय का प्रमुख है और वह मध्य पंजाब प्रांत में जमात उद दावा की समन्वय समिति का हिस्सा रह चुका है।
संशोधन प्रस्ताव पेश
अमेरिका के राज्य विभाग ने मंगलवार को आंतकी संगठनों की सूची में पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और तहरीक-ए-आज़ादी-ए कश्मीर को शामिल करने के लिए संशोधन प्रस्ताव पेश किया।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App