तितली तूफान के बाद अमेरिका में आया ''माइकल'', अब तक 16 लोगों की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में आए तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर कम से कम 16 हो गई है।

फ्लोरिडा शहर में आए तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर कम से कम 16 हो गई है। तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढने का काम जारी रखे हुये है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
फ्लोरिडा शहर के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि मेक्सिको बीच तबाह हो गया है। इस शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान माइकल आया था।
जम्मू कश्मीर: निकाय चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, अलगाववादियों को लेकर अलर्ट
वहीं मेक्सिको की खाड़ी में स्थित एक हजार लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने कहा कि ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि ऐसा लगता है जैसे यह युद्ध क्षेत्र है। बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली। संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App