मेक्सिको के पटाखा बाजार में धमाका, 27 की मौत, 70 घायल
इन धमाकों की तस्वीरें स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Dec 2016 12:00 AM GMT
मेक्सिको. मेक्सिको में सैन पाबलिटो के पटाखा बाजार में हुए धमाकों से हर तरफ धुएं का गुंबार है। धमाकों में कम-से-कम 27 लोगों की मौत और 70 घायल हो गए हैं।
राजधानी मेक्सिको सिटी से 32 किलोमीटर दूर खुली जगह पर लगने वाले सैन पाब्लिटो पटाखा बाजार में हुए धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
इन धमाकों की तस्वीरें स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही हैं जिनमें दिखता है कि पहले एक स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद धमाकों का सिलसिला शुरू हो गया। लोग अफरा-तफरी के बीच भागने लगे। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा है कि रक्षा सेवाएं भी सहायता में जुट गई हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इससे पहले 2005 में भी आग लगने से बाजार को काफी नुकसान हुआ था। सितंबर 2005 में मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोहों के ठीक पहले भी वहां कई धमाके हुए थे जिनमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story