ग्रे लिस्ट में शामिल होने के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, हफिज सईद और आतंकी संगठनों को कर रहा है फंडिंग
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा पाकिस्तान को निगरानी सूची (ग्रे लिस्ट) में शामिल करने के फैसला का भारत ने स्वागत किया। एफएटीएफ का यह फैसला पाकिस्तान को टेरर फंडिंग रोकने कि लिए लिया गया है।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा पाकिस्तान को निगरानी सूची (ग्रे लिस्ट) में शामिल करने के फैसला का भारत ने स्वागत किया। एफएटीएफ का यह फैसला पाकिस्तान को टेरर फंडिंग रोकने कि लिए लिया गया है।
इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने एफएटीएफ मानकों के कार्यान्वयन पर वैश्विक चिंताओं को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय राजनीतिक प्रतिबद्धता दी है कि वह आतंकवादियों की आर्थिक सहायता और मनी लॉंडरिंग पर रोक लगाएगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों के पर भी रोक लगाएगा।
The freedom and impunity with which the designated terrorists like Hafiz Saeed and entities like Jamaat-Ud-Dawaa, Lashkar-e-Tayabba, Jaish-e-Mohammed continue to operate in Pakistan is not in keeping with such commitments: MEA 2/2
— ANI (@ANI) June 30, 2018
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने हफीज सईद जैसे आतंकवादी और जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान ने कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है।
इसे भी पढ़ेंः सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा- 'घाटी में आतंक खत्म करके ही दम लेंगे'
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एफएटीएफ एक्शन प्लान का समयबद्ध तरीके से पाकिस्तान पालन करेगा। पाकिस्तान आतंकवाद से संबंधित वैश्विक चिंताओं को समझते हुए इस पर लगाम लगाने की कोशिश और विश्वसनीय उपाय करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App