VIDEO: ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 20 लोगों की मौत और 54 घायल
मध्य मेक्सिको में ईंधन के एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 54 लोग घायल हो गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Jan 2019 10:15 AM GMT
मध्य मेक्सिको में ईंधन के एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 54 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था।
हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि स्थानीय लोग लीक पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए वहां जमा थे तभी धमाका हुआ और आग लग गई। कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई है।
BREAKING: Pipeline explodes in central Mexico, causing a large number of casualties https://t.co/aae2DWY78o pic.twitter.com/ty97oigf6v
— BNO News (@BNONews) January 19, 2019
फयाद ने स्थानीय टीवी फारो से कहा कि मुझे बताया गया है कि 20 लोगों की जलकर मौत हो गई और अन्य 54 लोगों का इलाज जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story