मसूद अजहर के मौत की खबर निकली अफवाह, पाकिस्तान में ले रहा है चैन की सांस
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) के मौत की खबर अफवाह निकली है। अभी तक चल रही मीडिया रिपोर्ट्स में यह पता चला था कि मसूद अजहर भारतीय सेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) में मारा गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 March 2019 3:52 PM GMT
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) के मौत की खबर अफवाह निकली है। अभी तक चल रही मीडिया रिपोर्ट्स में यह पता चला था कि मसूद अजहर भारतीय सेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) में मारा गया है।
लेकिन हाल में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) के इंटरव्यू से यह खुलासा हुआ है कि मसूद अजहर पाकिस्तान सरकार के संपर्क में है। सराकार के सूत्रों का कहना है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग में किसी भी देश की मध्यस्थता की पेशकश नहीं करेगा।
भारत ने दुनिया को यह बताया है कि यह भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है, यह आतंकवाद का मुद्दा है। जैसा कि पाता चला है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है और वह बीमार है। लेकिन भारत इस मुद्दे को यूएन में उठाएगा।
Sources: Recent interviews by Pakistan FM Shah Mehmood Qureshi confirms Pak govt in touch with JeM Chief Masood Azhar, no denial that Azhar is chief of Jaish-E-Mohammad. This makes India's case to put Masood Azhar in UNSC 1267 sanctions list.
— ANI (@ANI) March 5, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story