पाकिस्तानः नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेगी नवाज शरीफ की बेटी मरियम, जमा किए नामांकन पत्र
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज 25 जुलाई को देश के आगामी चुनावों में लाहौर में राष्ट्रीय विधानसभा (एनए)-127 और पंजाब विधानसभा क्षेत्र पीपी-173 से चुनाव लड़ेंगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Jun 2018 1:39 PM GMT
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज 25 जुलाई को देश के आगामी चुनावों में लाहौर में राष्ट्रीय विधानसभा (एनए)-127 और पंजाब विधानसभा क्षेत्र पीपी-173 से चुनाव लड़ेंगी।
जिओ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन के संसदीय बोर्ड ने एनए-127 निर्वाचन क्षेत्र से मरियम की उम्मीदवारी को अनुमति दे दी है।
Nawaz Sharif's daughter Maryam will be contesting from two seats in the upcoming Pakistan general elections
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2018
Rea @ANI story | https://t.co/AmMpGhokZ0 pic.twitter.com/xAbg34Af02
मरियम ने पहले लाहौर में और पंजाब विधानसभा सीट पीपी -173 से एनए-125 और एनए-127 सीटों में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र जमा किए थे।
रिटर्निंग अफसरों ने मरियम की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। हालांकि अब वह एनए-127 और पीपी-173 सीटों से चुनाव लड़ रही हैं।
इससे पहले मरियम ने घोषणा की थी कि वह एन-20 से चुनाव लड़ेंगी, जिसे शरीफ परिवार का गढ़ माना जाता है और नवाज ने खुद और उनकी पत्नी ने यहां प्रतिनिधित्व किया था।
इस बीच पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने उन लोगों से कॉटेक्ट डिटेल मांगी है जो पार्टी के प्रचार के लिए स्वयंसेवक बनने के इच्छुक हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story