बढ़ रहा है बिल्डिंगों में आग लगने का सिलसिला, अब मैनचेस्टर की 12 इमारत में लगी आग, देखें वीडियो
मैनचेस्टर में एक 12 मंजिला इमारत में आग लगी गई। मैनचेस्टर में एक 12 मंजिला इमारत में आग लगी गई। दमकल कर्मी इस आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

मैनचेस्टर में एक 12 मंजिला इमारत में आग लगी गई। मैनचेस्टर में एक 12 मंजिला इमारत में आग लगी गई। दमकल कर्मी इस आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
मैनचेस्टर शहर के बीच में स्थित 12 मंजिला एक अपार्टमेंट के नौवें मंजिल पर आग लगने के बाद धुंए की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।
इसे भी पढ़ेंः ईरान में सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, लाखों लोग सड़कों पर उतरे, कई जगह हिंसा और आगजनी
प्रशासन ने वहां के लिए लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए उन्हें घटनास्थल से दूर रहने को कहा है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आग किन कारणों से लगी। आग के कारणों की पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
This one! @mercuremanchest on Piccadilly Gardens is available for anyone seeking some refuge and a warm brew from the affected apartments pic.twitter.com/ziFEh8RD74
— Matt Shiells-Jones (@MShiells_Jones) December 30, 2017
फायर सर्विस ने दी जानकारी फायर सर्विस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि फायर कई फ्लॉर पर लगी थी, हमें इसे नियंत्रित कर लिया है। साथ ही फायर सर्विस ने मुश्किल हालात में अच्छा काम करने के लिए पुलिस और एंबुलेंस को भी शुक्रिया कहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App