VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर इस्लामी सेमिनरी में फेंका जूता, एक युवक गिरफ्तार
शरीफ जब भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे, एक छात्र ने उन पर जूता फेंका जो उनके कंधे और कान पर लगा।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आज लाहौर में एक इस्लामी सेमिनरी में एक समारोह के दौरान एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उन पर जूता फेंक दिया।
एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक धार्मिक चरमपंथी ने स्याही पोत दी थी। शरीफ आज गढ़ी शाहू लाहौर के जामिया नईमिया में मुख्य अतिथि थे।
शरीफ जब भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे, एक छात्र ने उन पर जूता फेंका जो उनके कंधे और कान पर लगा। छात्र उनके सामने भी पहुंच गया और नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें- चीन की संसद का बड़ा फैसला, शी जिनपिंग के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने पर लगी मुहर
सुरक्षाकर्मियों ने छात्र और उसके एक अन्य सहयोगी को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों की पिटायी भी की।
बाद में दोनों छात्रों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले की पहचान अब्दुल गफूर के रूप में की है जो जामिया का पूर्व छात्र है।
देखें वीडियो-
दूसरे छात्र की पहचान साजिद के रूप में हुयी है। इस घटना के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
शरीफ ने संक्षिप्त भाषण दिया। लेकिन इसमें उन्होंने उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया जिसने उन पर जूता फेंका था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App