कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये जो भाषा का इस्तेमाल बीजेपी में हो रहा है और इसको मोदी जी भी बढ़ावा दे रहे हैं।
आगे कहा कि एक पीएम हो कर जो स्टेटमैनशिप के साथ बात करनी चाहिए। उसकी बजाए छोटी छोटी बातों पर भी, जैसे की गली में लोग लड़ते हैं वैसे ही राजनीति कर रहे हैं।
इन दिनों 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के भारत लाने के बाद से ही पीएम मोदी समेत कई नेता और प्रवक्ता कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं।