मुस्लिम लड़की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया अपना ''डांसिंग वीडियो'', पुलिस ने गिरफ्तार कर डिलीट किया अकाउंट
ईरान सरकार ने 18 साल की एक लड़की को हिरासत में लिया। लड़की का आरोप बस इतना था कि उसने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपना डांसिंग वीडियो अपलोड किया, जिसके कारण उसके हजारों फॉलोवर्स बढ़ गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 July 2018 12:37 PM GMT
ईरान सरकार ने 18 साल की एक लड़की को हिरासत में लिया। लड़की का आरोप बस इतना था कि उसने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपना डांसिंग वीडियो अपलोड किया, जिसके कारण उसके हजारों फॉलोवर्स बढ़ गए।
स्टेट टीवी ने शुक्रवार को इस वीडियो को दिखाया। यह वीडियो मेदेह होजब्री का है जो कि एक जिम्नास्ट हैं। वीडियो के वायरल होने और ईरान सरकार द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मेदेह ने कहा कि उसका मकसद नैतिक नियमों को तोड़ना नहीं था।
इसे भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याः पत्नी ने 10 दिन पहले ही जताई 'फर्जी एनकाउंटर' में हत्या की आशंका, CM योगी वकील ने पहले ही किया था सूचित
मेदेह ने आगे कहा वो सिर्फ इंस्टग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसी कोशिश की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह बयान दबाव में दिया है या अपनी मर्जी से।
एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट शबूनेह ने मुताबिक पिछले कुछ हफ्ते में ईरान सरकार ने मेदेह होजब्री के अलावा तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनपर इसी तरह के आरोप लगें है। हालांकि उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
मेदेह होजब्री ने अब तक 300 से ज्यादा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाली है, जिसमें उसने ईरानी और पश्चिमी शैली में डांस किया है। इन वीडियों में वह इस्लाम में अनिवार्य रूप से पहने जाने वाले हेडकार्फ के बिना भी दिखाई दी।
मेदेह होजब्री के इस वीडियो पोस्ट से उसके हजारों फॉलोवर्स बढ़ गए हैं, उसके पहले 12,000 फॉलोवर्स थे जोकि अब बढ़कर 66,000 फॉलोवर्स हो गए हैं। इन फॉलोवर्स में कोई भी अकाउंट वेरिफाइट नहीं है।
A post shared by MahiMaedeh (@maedeh_hozhabri) on
इस पर ईरान पुलिस का कहना है कि इस तरह के जितने भी इंस्टाग्राम अकाउंट है हम उसे बंद करवाने की योजना बना रहे है और न्यायपालिका भी इन साइटों को ब्लॉक करने की योजना बना रही है।
ईरान पुलिस ने आगे कहा कि ईरान में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और टेलिग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप और अन्य सोशल मीडिया साइट पहले ही बंद है लेकिन लाखों ईरानी प्रोक्सिज और वीपीएन के माध्यम से इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story