- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
VIDEO: कोई भी मुसलमान ''वंदे मातरम'' कभी नहीं गाएगा: अबु आजमी
महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राज पुरोहित भी इसे वहां लागू करने की मांग कर रहे हैं।

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा तमिलनाडु में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' अनिवार्य कर देने के बाद महाराष्ट्र में भी ऐसा ही करने की मांग के बीजेपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM और सपा में तनातनी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मद्रास हाईकोर्ट द्वारा तमिलनाडु में स्कूल, कॉलेजों और ऑफिसों में राष्ट्रगीत अनिवार्य कर दिया गया गई तभी महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राज पुरोहित भी इसे वहां लागू करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: नीतीश से गठजोड़ का BJP को मिला फायदा, मुस्लिम वोट बैंक की खत्म जरूरत
जबकि AIMIM के नेता इसका मुखर विरोध कर है। इसी पार्टी के एक विधायक वारिस पठान ने कहा कि वो तब भी वंदे मातरम् नहीं गाएंगे जब कि कोई उनकी कनपटी पर रिवाल्वर ही क्यों ना तान दे।
उन्होंने कहा कि ये गलत है और इस तरह से किसी भी विचारधारा को हम पर जबरदस्ती थोपा नहीं जा सकता। उन्होंने ये भी कहा कि इस्लाम राष्ट्रगीत गाने के खिलाफ है और हम सब विधानसभा में भी इसका विरोध करेंगे।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बाढ़ से 12 की मौत, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
जबकि महाराष्ट्र के सपा नेता और विधायक अबु आजमी ने इस पर कहा कि चाहे कुछ भी हो या उन्हें देश से बाहर ही क्यों न निकाल दिया जाए वो किसी भी कीमत पर राष्ट्रगीत नहीं गाएंगे।
#WATCH Verbal spat outside Maharashtra assembly between AIMIM MLA Waris Pathan and BJP MLA Raj Purohit over #VandeMataram pic.twitter.com/bGV34AXIMl
— ANI (@ANI_news) July 28, 2017
उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के दिशानिर्देशों पर समाज को दो भागों में बांटने का प्रयास कर रही है। अबु आजमी ने कहा, 'मैं इस्लाम का सच्चा अनुयायी हूं। इसे गाना मेरे धर्म के खिलाफ है। कोई भी मुसलमान इसे कभी नहीं गाएगा।'