Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्‍य प्रदेश में सस्पेंस खत्म, कांग्रेस ने कमलनाथ को सौंपी एमपी की कमान, शनिवार को ले सकते हैं शपथ

मध्‍य प्रदेश में दो दिनों की कड़ी मशकत के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी है। मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ के आलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को भी मुख्यमंत्री पद का बड़ा दावेदार माना जा रहा था।

मध्‍य प्रदेश में सस्पेंस खत्म, कांग्रेस ने कमलनाथ को सौंपी एमपी की कमान, शनिवार को ले सकते हैं शपथ
X

मध्‍य प्रदेश में दो दिनों की कड़ी मशकत के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी है। मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ के आलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को भी मुख्यमंत्री पद का बड़ा दावेदार माना जा रहा था।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए दिल्ली में राहुल गांधी के घर कई दौर की बैठकें हुई। इस बैठक के लिए आज सोनिया गांधी भी राहुल गांधी के निवास पर पहुंची थी।

दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर मध्य प्रदेश और केंद्र के कई बड़े नेताओं ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से अलग अलग मुलाकात की थी।

इससे पहले मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलनाथ (Kamal Nath) और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नेतृत्‍व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकत की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story