Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किसके खाते में आई कौन सी सीट

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच बिहार की लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया है। सीटों का ऐलान साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसका ऐलान किया गया है।

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किसके खाते में आई कौन सी सीट
X

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच बिहार की लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी और जेडीयू के खाते में 17-17 व लोक जन शक्ति पार्टी (एलजेपी) के पास 6 सीटे हैं। आज तीनों दलों के बीच अपनी-अपनी लोससभा सीटों का बंटवारा कर लिया गया है। इसका ऐलान साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसका ऐलान किया गया है।

बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी जेडीयू

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, मधेपुरा, पूर्णिया, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, गोपालगंज, कटिहार, सिवान, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद और गया शामिल हैं।

बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी जिन 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें बेतिया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, उजियारपुर, शिवहर, दरभंगा, पाटलिपुत्र, मधुबनी, अररिया, छपरा, बेगूसराय, पटना साहिब, बक्सर, महाराजगंज, आरा, सासाराम और औरंगाबाद हैं।

बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी लोक जनशक्ति पार्टी

लोक जनशक्ति पार्टी जिन छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नवादा और जुमई शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story