Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

''2019 में राहुल गांधी होंगे गैर बीजेपी दलों के PM उम्मीदवार''

2013 जनवरी में राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था।

2019 में राहुल गांधी होंगे गैर बीजेपी दलों के PM उम्मीदवार
X

कांग्रेस उपाध्यक्ष से अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी को लेकर राष्ट्रिय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में राहुल गैर बीजेपी दलों के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

लालू ने कहा कि मेरा और मेरी पार्टी का पूरा समर्थन राहुल के साथ है। लालू ने कहा कि गुजरात चुनाव में नरेंद्र मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इससे साबित हो गया है कि बीजेपी गुजरात में हारेगी।
बता दें कि राहुल के पक्ष में बीते मंगलवार को दाखिल कि गए सभी 89 नामांकनों को जांच में सही पाया गया। इससे ये साबित हो गया है कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे।।
गौरतलब है कि 2013 जनवरी में राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था। इस समय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं जिन्हें 1998 में ये पद सौंपा गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story