Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

समुंद्र में कंटेनेर जहाज मेंं लगी भीषण आग, सर्च ऑपरेशन जारी, 4 लोग अभी भी लापता

लक्षद्वीप के अगट्टी से 340 समुंद्री मील दूर मर्सक कंटेनर के जहाज पर कल एक विस्फोट के बाद भंयकर आग लग गई थी। आग के बाद चालक दल के 23 सदस्यों को बचाया गया 4 अभी भी लापता हैं।

समुंद्र में कंटेनेर जहाज मेंं लगी भीषण आग, सर्च ऑपरेशन जारी, 4 लोग अभी भी लापता
X

लक्षद्वीप के अगट्टी से 340 समुंद्री मील दूर मर्सक कंटेनर के जहाज पर कल एक विस्फोट के बाद भंयकर आग लग गई थी। जहाज में चालक दल के कुल 27 सदस्य मौजूद थे। समय रहते मदद उपलब्ध होने पर चालक दल के 23 सदस्यों को बचा लिया गया था।

बाकी बचे 4 लापता सदस्यों के लिए खोज अभी भी जारी है। आपको बता दें कि सिंगापुर से स्वेज के रास्ते 330 मीटर लंबे मार्स्क होनाम जहाज में कल रात आग लगी थी। जहाज से बोर्ड पर एक विस्फोट के साथ आग लगने की सूचन दी गई और तुरंत सहायता की मांग कि गई।

ये भी पढ़ेः नेफ्यू रियो ने ली सीएम पद की शपथ, राजनाथ और अमित शाह भी रहे मौजूद

अभी तक जहाज में आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग के बेकाबू होने के कारण चालक दल के सदस्यों ने जहाज को छोड़ दिया था। जहाज पर मौजूद चालक दल के 27 सदस्यों में से 13 भारतीय हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story