हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर लाहौर हाईकोर्ट ने 17 मार्च तक लगाई रोक
सईद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के पाकिस्तान दौरे से पहले हिरासत का डर था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Jan 2018 7:58 AM GMT
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर पर लाहौर हाईकोर्ट ने बुधवार को 17 मार्च तक रोक लगा दी है। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाफिज सईद ने मंगलवार को हाईकोर्ट का रुख किया था।
सईद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के पाकिस्तान दौरे से पहले हिरासत का डर था। उल्लेखनीय है कि समिति दल गुरुवार से पाकिस्तान का दौरा कर सईप पर प्रतिबंध के पालन का आकलन करेगा।
लाहौर हाईकोर्ट ने सईद की याचिका पर सुनवाई की। पाकिस्तान सरकार को हाईकोर्ट ने हाफिज सईद के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से रोक दिया। गौरतलब है कि समिति वैश्विक संस्था की तरफ से लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के संबंध में इस्लामाबाद द्वारा नियमों के पालन की समीक्षा करने आ रही है। यूएनएससी का दो दिन का दौरा गुरूवार से शुरू होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story