मां-पत्नी से मुलाकात के बाद पाक ने जाधव से इस तरह कहलवाया शुक्रिया- विडियो जारी
पाक विदेश मंत्रालय ने जाधव की मां और पत्नी के साथ हुई मुलाकात के बाद विडियो जारी किया। खरबरों के मुताबिक विडियो की रिकॉर्डिंग इस मुलाकात के पहले ही कर ली गई थी।

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपनी मां अवंतिका और पत्नी चेतना से मुलाकात की।
पाक विदेश मंत्रालय ने जाधव की मां और पत्नी के साथ हुई मुलाकात के बाद विडियो जारी किया। खरबरों के मुताबिक विडियो की रिकॉर्डिंग इस मुलाकात से पहले ही कर ली गई थी।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पटेल ने जलाई लालू की लालटेन, तेजस्वी ने दिया करारा जवाब
जाधव के बयान का वीडियो जारी
मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने जाधव का एक बयान भी जारी करवाया है। इसमें कुलभूषण जाधव ने कहा कि मैं इस बैठक के लिए पाकिस्तान और मंत्रालय का आभारी हूं। मैं वास्तव में सभी का आभारी हूं। मैंने अनुरोध किया था कि मैं अपनी मां और पत्नी से मिलूं।
WATCH: Pakistan Foreign Ministry addresses the media in Islamabad #KulbhushanJadhav https://t.co/4s7kyRfhIO
— ANI (@ANI) December 25, 2017
कौन है कुलभूषण जाधव
कमांडर कुलभूषण जाधव को गत वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया था। पाक का कहना है कि उसके सुरक्षा बलों ने मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गैरकानूनी रूप से पाक में प्रवेश करने और जासूसी के साथ ही तोडफ़ोड़ की गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
लेकिन दूसरी तरफ इंडिया ने कहा है कि कुलभूषण जाधव का ईरान से उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद अपने व्यवसाय के सिलसिले में वहां गये थे लिहाजा उनके जासूस होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
यह भी पढ़ें- ये हैं आज की 10 बड़ी ख़बरें, एक क्लिक में पढ़िए पूरे दिन का अपडेट
पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी वर्ष अप्रैल में जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी। भारत ने इसका विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत का रूख किया जहां कमांडर जाधव फांसी की सजा पर स्थगन दे दिया गया है।
आईसीजे में यह मुकदमा जारी है और भारत को उम्मीद है कि कमांडर जाधव की रिहाई संभव हो सकेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App