Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चीन दौरे के दूसरे दिन भी नहीं दिखे किम जोंग उन, गाड़ी में ही घूमते रहे

उत्तर कोरियाई (North Korea) नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के वाहनों का काफिला चीन दौरे के दूसरे दिन बुधवार को एक अघोषित गंतव्य की ओर निकला। किम के इस दौरे को उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाली दूसरी शिखर वार्ता की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

चीन दौरे के दूसरे दिन भी नहीं दिखे किम जोंग उन, गाड़ी में ही घूमते रहे
X
उत्तर कोरियाई (North Korea) नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के वाहनों का काफिला चीन दौरे के दूसरे दिन बुधवार को एक अघोषित गंतव्य की ओर निकला। किम के इस दौरे को उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाली दूसरी शिखर वार्ता की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
दौरे के दूसरे दिन भी किम नजर नहीं आए लेकिन उनकी लिमोजिन कार को बीजिंग के पूर्व में व्यस्त इलाके में जाते और फिर एक घंटे बाद वापस आते देखा गया। उत्तर कोरियाई नेता की पिछले 10 महीने में यह चौथी चीन यात्रा है।
ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संभावित शिखर वार्ता से पहले किम चीन के साथ समन्वय की कोशिश कर सकते हैं।ट्रम्प और किम के बीच दूसरी शिखर वार्ता के स्थल पर चर्चा के लिए अमेरिका और उत्तर कोरियाई अधिकारियों के वियतनाम में मुलाकात करने के बाद किम यहां पहुंचे हैं।
उत्तर कोरिया और चीन के सरकारी मीडिया ने उनके दौरे की घोषणा तो की लेकिन उनके मंगलवार को सुबह यहां पहुंचने के बाद से इस पर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई। ऐसा माना जा रहा है कि किम ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मंगलवार की दोपहर मुलाकात की थी लेकिन इस बारे में भी कोई आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं की गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story