जस्टिन ट्रूडो का भारत दौरा विवादों में, डिनर पार्टी में पहुंचा खालिस्तानी आतंकी
इस मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अटवाल के इस तरह डिनर पार्टी में शामिल होना हमारी बेवकूफी थी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत दौरा विवादों के घेरे में है। वजह है मुंबई में ट्रूडो के लिए आयोजित की गई डिनर पार्टी में खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल का दिखाई देना।
इस बीच विवाद को बढ़ता देख विदेश मंत्रालय ने मोर्चा संभाला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि 'अटवाल को वीजा कैसे मिला फिलहाल यह जांच का विषय है, हालांकि कनाडा ने उसको दिया आमंत्रण कैंसल कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- भारत- कनाडा के विदेश मंत्रियों की मुलाकात, द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा
कनाडा के उच्चायोग से इस संबंध में जानकारी मांगी जाएगी। बता दें कि अटवाल 32 साल पहले पंजाब के एक मंत्री पर जानलेवा हमला करने का दोषी है। कनाडा के खालिस्तान प्रेम पर भारत का जोरदार विरोध किया जा रहा है।
भाजपा नेता स्वामी नाराज
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी तो इस मामले में बेहद नाराज नजर आए। अटवाल के इस तरह डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी बेवकूफी थी कि हमने बैकग्राउंड चेक नहीं किया। स्वामी ने सवाल किया कि कनाडा के लोग कहते हैं कि वह खालिस्तानियों को सपोर्ट नहीं करते हैं। जब वो सपोर्ट नहीं करते तो उसको इजाजत कैसे मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App