केरल पुलिस ने किया 2 तस्करों को गिरफ्तार, 24 साल की महिला को बेचने जा रहे थे सीरिया
मानव तस्करी से जुडां एक नया मामला केरल के एर्नाकुलम गांव में सामने आया है। एर्नाकुलम की पुलिस ने दोनों लोगों को तस्करी करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Jan 2018 11:27 AM GMT
मानव तस्करी से जुड़ा मामला केरल के एर्नाकुलम गांव में सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो लोग एक 24 वर्षीय महिला की तस्करी करने के लिए सीरिया ले जाने वाले थे।
हालांकि एर्नाकुलम की पुलिस ने दोनों को तस्करी करने के शक में गिरफ्तार कर लिया है। मानव तस्करी से जुड़ा यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आये जिनमें महिलाओं को अगवा कर उनकी तस्करी की जाती थी।
Kerala: Ernakulam Rural police arrested 2 people suspected of being involved in trafficking of a 24-year-old woman to Syria (12.01.18) pic.twitter.com/MZ3eoqpZr4
— ANI (@ANI) January 12, 2018
आपको बता दें कि मानव तस्करी जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। इससे पूरा सामाजिक ढांचा छिन्न-भिन्न हो जाता है। देश में प्रस्तावित एंटी ट्रैफिकिंग बिल एक्ट के तहत अपराध में सजा का प्रावधान तो है लेकिन वह सख्त नहीं है। लिहाजा इस बिल में संशोधन कर तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story