यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 52 लोगों की मौत
कजाकिस्तान में गुरुवार को एक्टोब इलाके के लेगीज जिले में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग है। जिसमें 52 लोगों की मौत की खबर है।

कजाकिस्तान में गुरुवार को एक्टोब इलाके के लेगीज जिले में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग है। जिसमें 52 लोगों की मौत की खबर है। आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
मौके पर राहत और बचाव कार्यकर्ताओं द्वारा इलाज किया गया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच लोग भागने में कामयाब रहे। वहीं स्थनिया मीडिया का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पया है कि यह बस किस दिशा में जा रही थी।
यह भी पढ़ें- 'महारानी पद्मावती हमारी आन-बान-शान की प्रतीक, फिल्म रिलीज हुई तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
बस रूस से उज़्बेक नागरिकों को ले जा रही थी या फिर आ रही थी इसी अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सामान्यत: इस रास्ते से उज़्बेक प्रवासी मजदूरों को रूस से और जहां वे प्रायः निर्माण स्थलों पर काम करते हैं ले जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App