Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तान दिवस पर आसिया ने उगला जहर, कहा- कश्मीर का जल्द हो पाक में विलय

आसिया अंद्राबी जम्मू कश्मीर की रहने वाली है, वो कटटरपंथी महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए- मिल्लत की अध्यक्षा हैं। आसिया अपने भड़काऊ भाषणों की वजह से हमेश चर्चा में रहती है।

पाकिस्तान दिवस पर आसिया ने उगला जहर, कहा- कश्मीर का जल्द हो पाक में विलय
X

दुख्तरान-ए- मिल्लत की अध्यक्षा आसिया अंद्राबी ने डाऊन-टाऊन में किसी अज्ञात जगह पर पाकिस्तान दिवस समारोह में उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान आसिया अंद्राबी ने ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाले सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं। आसिया ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ पाकिस्तान में रहने वाले ही नहीं, कश्मीर और बांग्लादेश समेत पुरे उपमहाद्वीप में रहने वाले सभी मुस्लिम पाकिस्तानी है।

इसे भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच हुई बैठक, सीमा पर शांति के लिए हुई रजामंदी

कौन है आसिया अंद्राबी

आसिया अंद्राबी जम्मू कश्मीर की रहने वाली है, वो कटटरपंथी महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए- मिल्लत की अध्यक्षा हैं। आसिया अपने भड़काऊ भाषणों की वजह से हमेश चर्चा में रहती है।

डाऊन-टाऊन में आसिया ने कहा कि पैगबंर हजरत मोहम्मद साहब, इस्लाम, इमान और कुरान के प्रति वफादारी के आधार पर पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाला प्रत्येक मुस्लिम पाकिस्तानी है।

इसे भी पढ़ें- वियतनाम में एक बिल्डिंग कंपाउंड में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत

पाकिस्तान दिवस

23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के रुप में मनाया जाता है। साल 1940 में 23 मार्च के ही दिन मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेषन में पाकिस्तान के गठन का प्रस्ताव पास हुआ था।

तब से 23 मार्च को हमेशा पाकिस्तान दिवस मनाया जाता हैं।

कश्मीर का हो पाक में विलय

आसिया अंद्राबी ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल कश्मीर को पाकिस्तान में विलय से ही निकल पाएगा।

आसिया ने कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का ही हिस्सा होना चाहिए। उसने कश्मीर में शरिया की बहाली पर जोर देते हुए कहा कि यहां जिहाद जरुरी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story