कश्मीर मुद्दा अगर मोदी सरकार में हल नहीं हुआ तो फिर भूल जाइए कि कभी हल होगा: नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर मोदी सरकार के में कश्मीर की समस्या हल नहीं हुई तो फिर भूल जाइए कि कभी हल होगा।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। नकवी ने कहा कि अगर मोदी सरकार के रहते कश्मीर की समस्या हल नहीं हुई तो फिर भूल जाइए कि आगे कभी हल होगा।
नकवी ने सोमवार को अल्पसंख्यकों से जुड़े एक सम्मेलन में कहा कि मैं एक चीज बहुत साफ कह दूं, अगर कश्मीर की समस्या और पाकिस्तान की समस्या या फिर वे समस्याएं जो दूसरे लोग हल नहीं कर सकते, वो नरेंद्र मोदी साहब के समय हल नहीं हुईं तो फिर भूल जाइए कि आगे कभी हल होंगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ये नरेंद्र मादी की ताकत है कि वे नवाज शरीफ के यहां शादी में पहुंच जाते हैं। कोई और जा सकता था किसी और की हिम्मत थी कि कोई प्रधानमंत्री बिना बताए पाकिस्तान में शादी में पहुंच जाए।
यह भी पढ़ेंः आतंकवाद के खत्म होने से कांग्रेस परेशान है और कांग्रेस के समाप्त होने पर आतंकी
नकवी ने कहा कि कश्मीर को लेकर सरकार ने वार्ताकार (दिनेश्वर शर्मा) की नियुक्ति की है। वहां समाधान होगा। कश्मीर के लोग अमन चाहते हैं। कश्मीर के लोगों ने हमेशा अमन की दुश्मन ताकतों को शिकस्त दी है और आगे भी वे ऐसी ताकतों को शिकस्त देंगे।
बाद में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी इच्छाशक्ति के साथ देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। वह दुनिया के दूसरे देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App