विश्व में दरार का एक कारण कश्मीर भी: पाकिस्तान
पीएम शाहिद खाकान अब्बासी कहा कि चीन और अमेरिका के साथ पाकिस्तान के सबंध मजबूत बने रहेंगे।

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का कहना है कि विश्व में दरार पैदा करने वाले मुद्दों में कश्मीर और रोहिंगिया जैसे मुद्दे भी शामिल हैं। पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकान अब्बासी ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर भारत-पाकिस्तान के बीच हुई फ्लैग मीटिंग
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य भी थे। आपको बता दें कि पीएम शाहिद खाकान अब्बासी दावोस में विश्व आर्थिक मंच की शिखर बैठक में भाग लेने आए थे।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कासगंज में VHP-ABVP की रैली में पथराव, एक की मौत
पीएम शाहिद खाकान अब्बासी कहा कि चीन और अमेरिका के साथ पाकिस्तान के सबंध मजबूत बने रहेंगे। एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि कश्मीर और रोहिंगिया उन तमाम मुद्दों में शामिल हैं जिनके कारण दुनिया के बीच दरारें पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हल किया जाना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App