सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, खालिस्तान आतंकी के साथ तस्वीर सामने आने के बाद इस्तीफे की मांग
करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के साथ खालिस्तान आतंकी गोपाल चावला भी मौजूद था। गोपाल चावला ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अपनी एक तस्वीरे भी पोस्ट की है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के बाद पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर बड़े विवाद में फंस गए है।
जानकारी के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के समय पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के साथ खालिस्तान आतंकी गोपाल चावला भी मौजूद था।
खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अपनी एक तस्वीरे भी पोस्ट की है।
Khalistani Gopal Chawla posts a picture with Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on his Facebook page pic.twitter.com/FXHZDl5E75
— ANI (@ANI) November 29, 2018
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में गोपाल सिंह चावला के आलावा अन्य खालिस्तान समर्थक नेता भी मौजूद थे। गोपाल चावला को आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी मन जाता है।
गोपाल सिंह चावला को पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा से हाथ मिलाते भी देखा गया। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि गोपाल सिंह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सिख समुदाय के हर कार्यक्रम में बुलाया जाता है।
सिद्दू की ये तस्वीर सामने आने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App