करतारपुर कॉरिडोर का जब भी इतिहास लिखा जाएगा, इमरान खान का नाम पहले पन्ने पर आएगा: सिद्धू
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास कर दिया है। भारत की और से पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास कर दिया है। भारत की और से पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे। कॉरिडोर के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान सिद्धू ने कहा कि हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर मुद्दे पर सुमित्रा महाजन बोलीं- जब तक मंदिर नहीं बनेगा तब यह मुद्दा बना रहेगा
सिद्धू ने कहा कि मेरे यार, दिलदार इमरान खान का शुक्रिया। अब सभी को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी, तभी शांति कायम हो सकती है। दोस्ती का पैगाम आगे बढ़ना चाहिए और जो खून खराबा हो रहा है ये बंद होना चाहिए। युद्ध में भारत-पाकिस्तान का काफी नुकसान हो चुका है।
सिद्धू ने आगे कहा कि मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं। करतारपुर कॉरिडोर भारत और पाकिस्तान को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा सिद्धू ने पाकिस्तानी पीएम की तारीफ की और कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो इमरान खान का नाम पहले पन्ने पर लिखा जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Navjot Singh Sidhu Lahore Kartarpur Corridor Kartarpur Corridor ceremony ceremony pakistan Nankana Sahib narendra modi Imran Khan Qamar Javed Bajwa Inadia Pakistan Relation War Pakistan pm imran khan punjab sikh नवजोत सिंह सिद्धू लाहौर करतारपुर कॉरिडोर करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास पाकिस्तान ननकाना साहिब पीएम मोदी �