कर्नाटक में 11 जून को होंगे विधान परिषद चुनाव, नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई
नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार जून तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर यदि वोटिंग होती है तो उसके नतीजों के लिए 11 जून को ही मतगणना होगी।

कर्नाटक विधान परिषद की अगले महीने रिक्त होने वाली 11 सीटों के लिए 11 जून को चुनाव कराने का ऐलान किया है।
चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य बीजे पुट्टस्वामी, एमआर सीताराम, मोतम्मा, डी एस वीरायाह, सैय्यद मुदीर आगा, सोमान्ना उर्फ स्वामीलिंगा बेविनामारदा, रघुनाथ राव मलकापुर, भानु प्रकाश, सी.एम ईब्राहिम, के गोविंदराज तथा बीएस. सुरेश का कार्यकाल 17 जून 2018 को पूरा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- विश्व हिंदू परिषद ने कहा- 'आर्कबिशप का खत' भारत की धर्मनिरपेक्षता पर चर्च का सीधा हमला
इन रिक्त होने वाली सीटों के लिए 11 जून को चुनाव कराया जाएगा, जिसके लिए 24 मई से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 मई होगी।
एक जून को नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार जून तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर यदि वोटिंग होती है तो उसके नतीजों के लिए 11 जून को ही मतगणना होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App