अफगानिस्तान: काबुल में चमन-ए-हुजूरी इलाके में IED ब्लास्ट, 3 लोग घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आईईडी धमाके में 3 लोग घायल हो गए।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आईईडी धमाके में 3 लोग घायल हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक आईईडी धमाका काबुल में पीडी 8 के पास चमन-ए-हुजूरी इलाके में हुआ है।
यहां पर पशतूनी समुदाय के लोग सरकार की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा थे। धमाके में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी बचाव दल और सेना के कर्मियों की अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को घायलों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
#UPDATE: The blast in #Kabul's PD8 near a sit-in camp in Chaman-e-Hozoori area was a magnetic IED explosion in which 3 people were wounded, reports TOLOnews quoting Kabul police. #Afghanistan
— ANI (@ANI) March 24, 2018
आपको बता दें कि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कार बम धमाके में हुई थी 14 लोगों की मौत
बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर हुए कार बम धमाके में 14 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे।
हेलमंड प्रांत में प्रांतीय लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अमानुल्लाह आबेद ने कहा कि लश्कर गहा में कहा था कि एक अस्पताल में 14 शव और 40 घायलों को लाया गया।
उन्होंने कहा कि यह धमाका उस वक्त हुआ जब अफगान नव वर्ष पर आयोजित समारोह संपन्न हो रहा था और लोग अपने घरों को लौट रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App