केरल बाढ़: महामारी से बचने के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार
केरल में बाढ़ के पानी के कारण अब महामारी फैलने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है।

केरल में बाढ़ और बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश कम होने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है मगर बाढ़ का पानी अभी भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
बाढ़ के पानी के कारण अब महामारी फैलने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है। इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही तैयार है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री जेपी नाड्डा ने आज बैठक कर इससे निपटने के लिए खास प्लान बनाया है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं सोनहत-भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मुद्दे
केरल के हालात पर निगरानी के लिए हर दिन बैठकें होंगी। जेपी नाड्डा ने बताया कि करीब 65 मीट्रिक टन दवा आज हवाई जहाज से तिरुवनंतपुर जा चुका है।
12 teams have been constituted to deal with public health issues in Kerala and the moment the water recedes they will be in action. 10 specialist doctors team is ready. We have also sent our team from Bengaluru to Kodagu (Karnataka): Union Health Minister JP Nadda pic.twitter.com/1aKqq488Wy
— ANI (@ANI) August 21, 2018
नाड्डा ने बताया कि केरल के इस हालात से निपटने के लिए चार करोड़ टैबलेट की जरूरत है। करीब एक लाख क्लोरीन टैबलेट केरल पहुंच चुके हैं। बुधवार को भी करीब एक करोड़ टैबलेट वहां पहुंच जायेंगे।
केरल के लोगों के सेहत का ख्याल रखने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। जैसे ही पानी कम होगा टीमें अपना काम शुरू कर देंगी। दस विशेष डॉक्टरों की टीम भी तैयार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App