ब्रिटिश भारतीय सांसद ब्रिटेन के स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं जलियांवाला बाग हत्याकांड
भारतीय मूल के वरिष्ठ ब्रिटिश सांसद ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री टेरीजा मे को पत्र लिखकर देश के स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड को शामिल करने को कहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 March 2018 1:35 AM GMT
भारतीय मूल के वरिष्ठ ब्रिटिश सांसद ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री टेरीजा मे को पत्र लिखकर देश के स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड को शामिल करने को कहा है।
ये भी पढ़ें- परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है भारत: सीतारमण
इलिंग साउथबाल से लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा ब्रिटेन के स्कूलों के पाठ्यक्रम में इस ऐतिहासिक घटना को शामिल किए जाने के लिए अभियान चला रहे हैं और बुधवार को उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री से सवालों के दौरान यह मुद्दा उठाया।
उन्हें टेरीजा मे से उन्हें इस बाबत लिखितजवाब का आश्वासन मिला था।
उन्होंने कहा, “ मैंने प्रधानमंत्री से अमृतसर हत्याकांड को शामिल किए जाने की उनकी योजना के बारे में पूछा और मैं खुश हूं कि वह बहुत गौर से इस मामले को देखेंगी।”
ये भी पढ़ें- कश्मीर में शक्ति और युक्ति की जरूरत: आरएसएस प्रमुख
उन्होंने कहा, “ मेरा मानना है कि ब्रिटेन में हर कोई इस देश के औपनिवेशिक विरासत से परीचित है और स्कूली बच्चों को हमारे इतिहास के वीभत्स पहलुओं की भी जानकारी होनी चाहिए।”
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story