जालंधर में झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं
झेलम एक्सप्रेस जम्मू से पुणे जा रही थी इसी दौरान लुधियाना और जालंधर के बीच फिल्लौर में पटरी से उतर गई।

X
haribhoomi.comCreated On: 4 Oct 2016 12:00 AM GMT
जालंधर. पंजाब में फिल्लौर रेलवे स्टेशन के पास पुणे जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियों के पटरी से उतरने की खबर है। घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे जालंधर और लुधियाना के बीच सतलुज ब्रिज के पास हुई। इस हादसे में अभी तक तीन लोगों के घायल होने की खबर है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार घायलो की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत टीम पहुंच चुकी है।
#SpotVisuals Nine bogies of Jhelum Express derail between Jalndhar and Ludhiana in Punjab, two injured pic.twitter.com/oFqxnfHyW3
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
रेलवे के एडीजी अनिल सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों, मेडिकल और बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
Senior officials, medical and relief team have reached the accident site. Rescue and restoration work underway: Anil Saxena, ADG Railway pic.twitter.com/jmBI3KqLNE
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
जानकारी के मुताबिक, झेलम एक्सप्रेस जम्मू से पुणे जा रही थी। इसी दौरान लुधियाना और जालंधर के बीच फिल्लौर में पटरी से उतर गई।
रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को काटकर बाकी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है।
फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम अनुज प्रकाश ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसे की वजह से चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जालंधर-दिल्ली, अमृतसर-दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी और अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट आज नहीं चलेंगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story