तमिलनाडु में जयललिता का फरमान, विश्वविद्यालयों में हिंदी नही पढ़ने देंगी
जयललिता ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि वे यूजीसी के सकरुलर को लागू नहीं करें

X

दो संस्थानों-अन्ना यूनिवर्सिटी और अलागप्पा यूनिवर्सिटी को 16 सितंबर 2014 को सकरुलर मिला था जिसमें कहा गया था कि स्नातक पाठ्यक्रमों में हिन्दी को अंग्रेजी के साथ प्राथमिक भाषा के रूप में पढ़ाने के साथ कानून एवं वाणिज्य संकायों में भी इसका अनुसरण किया जाए ।
Next Story