सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में अमेरिका ने दी सलाह, कहा- पारदर्शी हो जांच
सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेसेप तइप एर्दोगन और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद सीनियर अडवाइजर और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद जरेद कुशनर ने भी हस्तक्षेप कर दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Oct 2018 10:43 AM GMT
सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेसेप तइप एर्दोगन और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद सीनियर अडवाइजर और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद जरेद कुशनर ने भी हस्तक्षेप कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जरेद कुशनर और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान जरेद कुशनर ने सलमान को सलाह दी है।
Senior advisor and son-in-law of US President Donald Trump, Jared Kushner has said that he has advised Saudi Arabia's crown prince Mohammed bin Salman to be fully transparent in his investigation into journalist Jamal Khashoggi's death
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2018
Read @ANI story | https://t.co/xuXJwriHTr pic.twitter.com/zrCfvQf1wt
जरेद कुशनर ने कहा कि सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पारदर्शी ढंग से पूरी जांच हो। इस दौरान उनकी पत्नी इंवाका भी उनके साथ मौजूद रहीं।
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना पर पूरे विश्व की नजर है और पत्रकार की मौत वाकई एक गंभीर स्थिति है। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच भी बातचीत हुई थी।
गौरतलब है कि खाशोग्गी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक थे और उनकी नीतियों के खिलाफ नियमित तौर पर लिखते थे। इसके बाद भी मामला ज्यादा बढ़ गया है। इस हत्याकांड से प्रिंस की उदारवादी छवि के पीछे एक घिनौनी तानाशाही मानसिकता सामने आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Saudi Arabia Jared Keshner Jamal Khashoggi Donald Trump Donald Trump Presidency of Donald Trump Khashoggi Saudi angela merkel bahrain Crown Prince Mohammed bin Salman journalist Jamal Khashoggi death denmark Donald Trump Egypt france germany सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब डॉनल्ड ट्रंप जरेद कुशनर जमाल खशोगी अमेरिका इंटरनेशनल न्य
Next Story