जापान में आया ऐसा तूफान, पत्तों की तरह उड़ने लगी गाड़ियां, वीडियो देखकर रूह कांप जाएगी
जापान 25 साल बाद एक बार फिर तूफान में उजड़ चुका है। मंगलवार को सबसे शक्तिशाली जेबी तूफान आया। इस तूफान में गाड़ियां सड़क छोड़ कर उड़ने लगी तो मकान के छत तेज हवाओं में उजड़ गए।

जापान 25 साल बाद एक बार फिर तूफान में उजड़ चुका है। मंगलवार को सबसे शक्तिशाली जेबी तूफान आया। इस तूफान में गाड़ियां सड़क छोड़ कर उड़ने लगी तो मकान के छत तेज हवाओं में उजड़ गए। साथ ही करीब 12 से अधिक के मरने की बात कही जा रही है।
प्राप्त खबर के मुताबिक कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुख्य द्वीप से कट गया। इस कारण करीब 3,000 लोग फंस गए हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि राहत के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।
Boats were ferrying stranded passengers from #Kansai International Airport ✈ -- one of the country's busiest -- today after thousands of people were forced to spend the night in the partially flooded facility 🇯🇵🌪 #TyphoonJebi #KansaiAirport #Japan pic.twitter.com/hF0L1GN7am
— FRANCE 24 English (@France24_en) September 5, 2018
यहां वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह का तूफान आया है। कहा जा रहा है कि पश्चिमी जापान में दोपहर में 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान जेबी आया।
Check out these impressive images of #Jebi, the strongest typhoon 🌪 to hit #Japan 🇯🇵 in 25 years 🔽🔽 pic.twitter.com/mucqxKZZZo
— FRANCE 24 English (@France24_en) September 4, 2018
जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। साथ ही मदद करने की अपील भी की है। साथ ही अपनी सरकार से निवासियों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया।
West Japan Now #Japan #Typhoon #台風21号 #TyphoonJebi pic.twitter.com/7IqAlZ84YL
— ஜப்பான் ரகு® (@japan_raghu) September 4, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App