इंडोनेशिया के बाद जापान में आया 6.7 की तीव्रता वाला भूकंप, 40 लोगों की मौत
इंडोनेशिया में सुनामी और भूंकप के मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब जापान में भूकंप की खबर सामने आई है जहां पर 6.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Oct 2018 9:11 AM GMT
इंडोनेशिया में सुनामी और भूंकप के मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब जापान में भूकंप की खबर सामने आई है जहां पर 6.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।
जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और इसका केंद्र अत्सुमा के निकट दक्षिणी होक्काइडो में था। इस घटना में किसी के भी हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है।
A 5.3-magnitude earthquake strikes northern Japan's #Hokkaido prefecture, according to #Japan's Meteorological Agency; no danger of a tsunami from the quake pic.twitter.com/uf3xoiZBCx
— CGTN (@CGTNOfficial) October 5, 2018
हालांकि, अत्सुमा के निवासियों समेत अन्य प्रभावित जगहों के लोगों में दहशत है। अत्सुमा में एक महीना पहले 6.7 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया था। इससे भूस्खलन हुआ था।
बता दें कि इन घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। एनएचके टेलीविजन चैनल के फुटेज में आपातकालीन भूकंप की घंटी बजने पर अत्सुमा टाउन हॉल के कर्मचारियों को खड़ा होकर टेलीविजन मॉनिटर को देखते हुए पाया गया।
वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप व सुनामी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,234 हो गई है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं, तो करीब दो लाख लोगों को तत्काल मदद की जरूरत बताई जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story