तुर्की के राष्ट्रपति का बड़ा खुलासा: जमाल खशोगी की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने कहा कि वाशिंगटन पोस्ट के सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी। एर्दोगन ने कहा कि अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या बेहद निर्मम और दुष्कर्मपूर्ण हिंसक हत्या थी।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने मंगलवार को कहा कि वाशिंगटन पोस्ट के सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी।
एर्दोगन ने कहा कि अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या बेहद निर्मम और दुष्कर्मपूर्ण, हिंसक हत्या थी।
जमाल खशोगी के लापता होने के बाद की और पहले की घटनाओं का विवरण देते हुए एर्दोगन ने कहा कि इस बात के मजबूत साबुत मिले हैं कि ये कोई क्षणिक मुद्दा नहीं था।
Turkish President Erdogan says Jamal Khashoggi murder was 'planned' days in advance, reports AFP
— ANI (@ANI) October 23, 2018
एर्दोगन ने कहा कि खशोगी की हत्या सऊदी दूतावास में जो कुछ हुआ उसका एक क्षणिक परिणाम नहीं था, बल्कि एक योजनाबद्ध साजिश का नतीजा था।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार जमला खशोगी की हत्या कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें- 'सिंधु जल संधि' को लेकर भारत के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू करेगा पाकिस्तान
इसके बाद सऊदी अरब कई दिनों तक मीडिया से झूठ बोलाता रहा कि पत्रकार जमाल कह्शोगी गायब हो गए हैं।
हालांकि बाद में अमेरिका से बढ़ते दबाव के बाद सऊदी ने कबूल कर लिया था कि खशोगी की हत्या सऊदी दूतावास में ही हुई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- turkish president recep tayyip erdogan washington post saudi arab journalist jamal khashoggi assassination pre planned conspiracy ruthless murder rape jamal khashoggi planned plot murder in turkey istanbul saudi arabia journalists gathered in Khashogi hindi news breaking news india news तुर्की राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन वाशिंगटन पोस्ट सऊदी अरब पत्रकार जमाल खशो