जगुआर ने लॉन्च की इंजीनियम इंजन के साथ XF लग्जरी कार
2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में बेहतर परर्फोमेंस के लिए 6 सिलेंडर लगाए गए हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Sep 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी जगुआर ने बुधवार को नई जगुआर XF लग्जरी सलून लॉन्च की है। इसकी कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम में 49.5 लाख रु. है। XF को इंजीनियम डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। यह जगुआर का भारत में पहला पावर ट्रेन इंजन होगा।
XF के तीन डीजल वेरिएंट और दो पेट्रोल वेरिएंट को भी मार्केट में लाया गया हैं। कंपनी ने बताया है कि इस कार की डिलिवरी सितंबर के अंत तक शुरू कर दी जाएगी और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
बिजनेस स्टैंडर्स के अनुसार, जगुआर XF मर्सिडीज बेंज ई क्लास, ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को टक्कर देगी। ई क्लास सबसे बिकने वाला मॉड्यूल है। मर्सिडीज ये इंडिया की सबसे ज्यादा सेलिंग कार निर्माता कंपनी है। जगुआर XF में 4 सिलेंडर के साथ इंजीनियम 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है।
132Kw की पावर देता है। इंजीनियम जगुआर का न्यू ब्रीड डिजाइन इंजन है। इसका इंजन पहले के जनरेशन इंजन से 20 किलोग्राम हल्का है। इसकी क्षमता काफी अच्छी है। XF के पेट्रोल इंजन में 4 सिलेंडर लगे हैं जो 177Kw की पावर देते हैं। और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में बेहतर परर्फोमेंस के लिए 6 सिलेंडर लगाए गए हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story