दक्षिण अफ्रीका: जैकब जुमा के इस्तीफे के बाद भारत-चीन में सहयोगियों की तलाश
भारत का गुप्ता कारोबारी परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जुमा का करीबी है।

दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच का दायरा दूसरे देशों तक बढ़ा दिया है जिनमें भारत, चीन और दुबई भी शामिल हैं। पुलिस मंत्री फिकिले मबलूला ने आज यह घोषणा की।
घोषणा के कुछ दिन पहले ही पहले दक्षिण अफ्रीका गुप्ता कारोबारी परिवार के एक भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है। गुप्ता कारोबारी परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जुमा का करीबी है।
इसे भी पढ़ें- डोकलाम विवाद को लेकर टॉप अफसरों की सीक्रेट मीटिंग, जल्द बनेगी बात
जुमा को बुधवार को पद से हटा दिया गया। मबलूला ने सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी को बताया कि अजय गुप्ता और अन्य चार लोगों की मामले में तलाश की जा रही है और ये सभी लोग देश से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दो संदिग्ध भारतीय मूल के और एक चीनी मूल का है। समझा जाता है कि ये लोग भारत, चीन या जापान में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App