दिल्ली से तेल अवीव के बीच सीधी उड़ान, एयर इंडिया को इजराइल देगा बड़ी रकम
इस्राइल का पर्यटन मंत्रालय एयर इंडिया को उनके आग्रह के अनुरूप अनुदान देगा।

एयर इंडिया को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के लिए इजराइल से एकमुश्त 7,50,000 यूरो का अनुदान मिलेगा। यह उड़ान अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।
इस्राइल की एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। इजराइल के पर्यटन मंत्रालय की प्रवक्ता लीडिया वीट्जमैन ने कहा, पर्यटन मंत्रालय एयर इंडिया को उनके आग्रह के अनुरूप अनुदान देगा।
इसे भी पढ़ें- इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को यहूदी समाज का तोहफा, 'शालोम' पत्रिका का शुभारंभ
इसकी शर्तों के तहत प्रत्येक साप्ताहिक उड़ान के लिए 2,50,000 यूरो का अनुदान दिया जाएगा। एक सप्ताह में तीन उड़ानों के लिए 7,50,000 यूरो अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान शुरू करने पर यह एकमुश्त अनुदान दिया जाता है। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया की इस्राइल के लिए सीधी उड़ान 20 मार्च से शुरू हो सकती है। सप्ताह में इसकी तीन उड़ानों का परिचालन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App