नेतन्याहू लाएंगे मोदी के लिए 72 लाख की जीप, खासियत जानकर हैरान हो जाएंगे आप
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर नेतन्याहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास लोहफा सकते हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर नेतन्याहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास लोहफा सकते हैं। ये गिफ्ट एक गाड़ी है, जो कि समुंदर का पानी भी फिल्टर करती है।
सूत्रों ने बताया भेंट की जाने वाली जीप निर्धारित समय पर भारत पहुंच जाएगी। इस जीप की कीमत 1.11 लाख डॉलर (करीब 72 लाख रुपए) है। मोदी ने पिछले साल इजरायल दौरे के वक्त इस जीप से साफ किए गए समुद्री पानी को पीकर देखा था।
इसे भी पढ़ेंः राज्यसभा में तीन तलाक बिल: क्या है ये सेलेक्ट कमिटी और कैसे करती है काम
मोदी जब पिछले साल जुलाई में इजरायलदौरे पर गए थे तो नेतन्याहू के साथ राजधानी तेल अवीव से हाइफा जाते वक्त ओल्गा समुद्र तट पर रुके थे। वहां उन्होंने गेल-मोबाइल वाटर डिसेलिनेशन एंड प्यूरिफिकेशन जीप देखी थी। उन्होंने इस जीप से समुद्र तट का भ्रमण भी किया था। इस दौरान खुद नेतन्याहू जीप चला रहे थे।
मोदी ने इस जीप की खूबी को देखने के बाद कहा था, "यह वाहन खासतौर पर प्राकृतिक आपदा के समय पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को पेयजल मुहैया करा सकता है।"
क्या है इस जीप की खासियत?
- इससे समुद्र के खारे पानी को फिल्टर करके पीने लायक बनाया जाता है।
- इसकी कीमत 3.90 लाख शेकेल्स (करीब 72 लाख रुपए) बताई गई है।
- बाढ़ और भूकंप के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- दूर-दराज के इलाकों और मिलिट्री ऑपरेशंस के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ये सिस्टम हर दिन समुद्र के 20 हजार लीटर पानी को पीने लायक बना सकता है।
- एक दिन में 80 हजार लीटर खारा, गंदा या दूषित पानी WHO स्टैंडर्ड के मुताबिक साफ कर सकती है।
- इसका वजन 1540 Kg और स्पीड 90 kmph है।
- यह किसी भी मौसम में कहीं भी पहुंच सकती है।
- यह पानी के किसी भी सोर्स (जैसे, नदी, तालाब, समुद्र, कुआं) से कनेक्ट हो जाती है। इस जीप में दो लोग बैठ सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App