8 साल के बच्चों को AK47 चलाना सिखा रही ईरान की सरकार
इस थीम पार्क में बच्चे सेना की ड्रेस पहन कर ''युद्ध'' लड़ सकते हैं।

X
तेहरान. ईरान की सरकार एक थीम पार्क में छोटे बच्चों को देश के दुश्मनों के खिलाफ लड़ना सिखा रही है। ईरान के दुश्मन देशों में अमेरिका और इजरायल जैसे देश शामिल हैं। जो बच्चे आठ साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं वे इस थीम पार्क में सेना की ड्रेस पहन कर अमेरिका और इजरायल के खिलाफ 'युद्ध' लड़ सकते हैं।
'वर्ल्ड ट्रिब्यून' के मुताबिक यह पार्क मशाद में खुला है। पार्क का नाम 'द सिटी ऑफ गेम्स फॉर रेवलूशनरी चिल्ड्रन' रखा गया है। जो बच्चे यहां आते हैं उन्हें 10-10 के समूह में बांट दिया जाता है और उसके बाद वे 12 स्टेज से गुजरते हैं जिसमें ईरान-इराक युद्ध, तीर्थस्थलों की रक्षा करना, बारूदी सुरंगों से गुजरना शामिल है।
बच्चों को सीरिया में ISIS के खिलाफ भी लड़ना, आतंकी समूहों के पुतलों पर बॉल फेंकना भी सिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं 'द सन' की रिपोर्ट की माने तो बच्चों को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के पुतले पर प्लास्टिक की बुलेट दागने को भी कहा जा रहा है। थीम पार्क के मालिक हामिद सदेगही का कहना है 'बच्चों को ईरान के नेताओं के बारे में भी पढ़ाया जा रहा है। पार्क की डिमांड बहुत बढ़ती जा रही है।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story