आईफोन बना व्यक्ति की मौत की वजह, पुलिस ने दागी 20 गोलियां
अमेरिका में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है जहां पुलिस की भारी लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 March 2018 6:41 PM GMT Last Updated On: 23 March 2018 6:41 PM GMT
अमेरिका में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है जहां पुलिस की भारी लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई।
इसे भी पढ़े- यूपी राज्यसभा चुनाव 2018: बीजेपी के पक्ष में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, पलट सकती है बाजी
बता दें कि हाथ में पकड़े आईफोन को बंदूक समझकर पुलिस ने युवक पर लगातार एक के बाद एक कुल 20 गोलियां बरसा दी जिसके बाद युवक की मौत हो गई। दुर्घटना यह मामला बीते दिन 18 मार्च का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अमेरिकी पुलिस की जमकर निंदा की जा रही है।
मारे गए युवक की पहचान स्टीफन क्लार्क के रूप में हुई है जिसकी उम्र केवल 22 वर्ष थी। अमेरिकी पुलिस द्वारा जारी किए गए बॉडी कैमरा फुटेज के अनुसार पुलिस ने क्लार्क को संदिग्ध समझ कर रोकने की कोशिश की थी। पुलिस द्वारा उसे रोके जाने से वह युवक घबरा गया और पास ही मौजूद घर के एक कोने में जाकर छुप गया।
घबराए व्यक्ति से पुलिस के एक अफसर ने उससे अपने हाथ दिखाने के लिए कहा गया लेकिन इससे पहले की क्लार्क कुछ कहता दोनों पुलिसकर्मियों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। खबर है कि पुलिस कर्मियों ने क्लार्क पर कम से कम 20 गोलियां चलाई थी।
पुलिस ने अपनी सफाई में बोलते हुए कहा है कि उन्होंने सोचा था कि क्लार्क वही शख्स है जिसकी सूचना उन्हें मिली थी। पुलिस ने अपनी इस लापरवाही की वजह अंधेरे को भी बताया है जिसके कारण पुलिस को लगा कि क्लार्क ने हाथ में गन पकड़ी हुई है लेकिन घटना के बाद पुलिस को उसके सिर के पास आईफोन पड़ा मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story