Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वुहान पार्ट 2: कोरोना आतंक के बीच शी जिनपिंग सरकार ने लिए ये 5 बड़े फैसले, बीमारी से बचाव या फैलाव?

खबर है कि 4 दिन बाद चीन में कोरोना का पीक आने वाला है। बीते 24 घंटे में 10 लाख मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में चीन की सरकार ने कोरोना नियमों में छूट दे दी है।

वुहान पार्ट 2: कोरोना आतंक के बीच शी जिनपिंग सरकार ने लिए ये 5 बड़े फैसले, बीमारी से बचाव या फैलाव?
X

कोरोना आतंक के बीच शी जिनपिंग सरकार ने लिए ये 5 बड़े फैसले, बीमारी से बचाव या फैलाव?

दुनिया में एक बार फिर चीन ने कोरोना के नए वेरिएंट से आतंक मचा रखा है। हर दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। खबर है कि 4 दिन बाद चीन में कोरोना का पीक आने वाला है। बीते 24 घंटे में 10 लाख मामले सामने आ चुके हैं और वहीं आशंका जताई है कि 10 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन इन सभी के बीच चीन की सरकार कोरोना का डेटा रिलीज नहीं कर रही है। बल्कि उसने कोरोना नियमों में छूट दे दी है और कई जगहों से बैन भी हटाने का फैसला लिया है।

चीन की सरकार के 5 बड़े फैसले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबितक, पहला- 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन में छूट दी जाएगी। चीन आने से पहले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा। लेकिन जांच रिपोर्ट चीनी दूतावास को नहीं देनी होगी। बल्कि फ्लाइट में चढ़ने से पहले सिर्फ टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी।

वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को खोला जाएगा। चीन में फिर से लोगों को वीजा दिया जाएगा। काम, व्यवसाय, पढ़ाई या परिवार में वापसी के लिए व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। देश में यात्रियों की आवाजाही धीरे-धीरे फिर से शुरू की जाएगी। तीसरे फैसले में कहा गया है कि चीन में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए फाइव वन नीति लागू थी। अब चीन ने इस नीति को भी खत्म करने का ऐलान किया है। सभी यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

चौथे फैसले में चीन की सरकार ने कहा है कि वह अब कोविड के आंकड़े जारी नहीं करेगी। बल्कि इसके लिए चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन संस्था के द्वारा आकड़ों को जारी किया जाएगा। अंतिम और सबसे बड़ा पांचवां फैसला है कि अब कोरोना चीन में गंभीर बीमारी नहीं होगी। बल्कि ये ए कैटेगरी से बी कैटेगरी में आ गई है, तो इसके लिए अब सिर्फ जरूरी इलाज और संक्रमण से बचाव पर ही ध्यान दिया जाएगा।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story