Viral Video: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भीषण आग, अब तक 50 से ज्यादा मजदूरों की मौत, कई लापता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी ढाका की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ चुके हैं, कई लापता हैं।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुए है। इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
50 से ज्यादा लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी ढाका की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी में आग की वजह से तीन लोगों की मौत की खबर मिली, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मौत का सिलसिला बढ़ने लगा और एक वीडियो जारी कर बताया जा रहा है कि इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
#Bangladesh Over 50+ killed, dozens injured & many feared trapped in Bangladesh #factory fire.#কারখানায় #আগুন #বিস্ফোরণ #Dhaka pic.twitter.com/gmNZZMBNFc
— Chaudhary Sahab (@iChoudharySahab) July 9, 2021
जबकि दूसरी तरफ अन्य मीडिया हाउस के सूत्रों ने बताया कि आग की वजह से 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। अभी भी कुछ लोग ऊपरी मंजिल से आग से बचने के लिए कूद गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना राजधानी ढाका से 20 किमी दूर स्थित है। सुदूर नारायणगंज जिले में फलों के रस का कारखाना बताया जा रहा है। छठी मंजिल पर अचानक आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने कई घंटों मशक्कत की। इस घटना में 3 महिला श्रमिकों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दमकलकर्मियों के शव बरामद किए गए हैं।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।