Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा दिया!, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के अनुसार, 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके है। इसलिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा दिया!, जानें क्या है पूरा मामला
X

ब्रिटेन (Britain) में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK prime minister Boris Johnson) ने इस्तीफा दिया दिया है। एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से ये जानकारी ब्रिटिश मीडिया ने दी है। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी (conservative party) के नेता बागी हो गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके है। इसलिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, विपक्षी लेबर पार्टी भी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस्तीफे की मांग रही थीं। बता दें कि पीएम बोरिस जॉनसन (Pm Boris Johnson) की कुर्सी पर संकट वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Finance Minister Rishi Sunak Resignation) के इस्तीफे से शुरू हुआ था। वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने 5 जुलाई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद तो इस्तीफों की झड़ी ही लग गई। वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफा देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Health Minister Sajid Javid Resignation) ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब तक चार कैबिनेट मंत्रियों समेत 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।

क्यों हुई बगावत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत क्रिस पिंचर की नियुक्ति को लेकर शुरू हुई। इसी वर्ष फरवरी के महीने में पीएम बोरिस जॉनसन ने क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप (whip) नियुक्त किया था। 30 जून 2022 को ब्रिटिश के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि क्रिस पिंचर ने लंदन (London) के एक क्लब में 2 युवकों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था। पिंचर पर पहले भी यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं। द सन की रिपोर्ट आने के बाद क्रिस पिंचर ने डिप्टी चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया था। हालांकि, उनकी ही पार्टी के सांसदों का कहना था कि जॉनसन को उनके ऊपर लगे आरोपों की जानकारी थी, उसके बाद भी उन्हें नियुक्त किया गया। इसके बाद से ही बोरिस के खिलाफ बगावत शुरू हो गई।

और पढ़ें
Next Story