TTP Attack on Pakistan: टीटीपी ने पाकिस्तान पर किया हमला, सेना ने भी दिया करारा जवाब
TTP Attack on Pakistan: टीटीपी और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। टीटीपी ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है।

टीटीपी बनाम पाकिस्तान।
TTP Attack on Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीटीपी और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। टीटीपी ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी हमले किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने देशभर में मोर्चा संभाल रखा है। टीटीपी के लड़ाके और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई दफा टीटीपी और पाकिस्तान के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।

Abhinav Raj
अभिनव राज, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की। इसके बाद साल 2022 से हरिभूमि वेबसाइट के नेशनल सेक्शन में कार्यरत हैं। देश-दुनिया और राजनीति की खबरों को गहराई से समझने के लिए अभिनव को फॉलो करें…