जापान में आए तेज भूकंप के झटके, 7.0 मापी गई तीव्रता
पूर्वी जापान (Japan) के फुकुशीमा प्रांत के नेमी में शनिवार को भूकंप (Earthquake in japan) के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप (Earthquake ) की तीव्रता 7.0 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इसका केंद्र नेमी से 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
पूर्वी जापान (Japan) के फुकुशीमा प्रांत के नेमी में शनिवार को भूकंप (Earthquake in japan) के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप (Earthquake ) की तीव्रता 7.0 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इसका केंद्र नेमी से 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के बाद फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े की वीडियो सामने आए हैं जिसमें कि तेज झटकों के कारण अलमारी पर रखी हुई चीजें तेजी से हिलती दिख रही हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रोज भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
इससे पहले आर्मीनिया की राजधानी में भी शनिवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसके बाद घबराए लोग इमारतों से निकल कर सड़कों पर आ गए। स्थानीय खबरों में बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसमें बताया गया कि भूकंप के कारण दुकानों में सामान बिखर गया। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई और इसका केंद्र राजधानी येरेवान से दक्षिण में 13 किलोमीटर की दूरी पर था।
वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ताजिकिस्तान में शुक्रवार रात शक्तिशाली भूकंप आया जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।