SriLanka Crisis: स्पीकर के घर Zoom पर हुई नेताओं की बैठक, PM रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका (SriLanka) में आर्थिक संकट (economic crisis) से त्रस्त लोगों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के आवास पर कब्जा कर लिया। जैसे ही राष्ट्रपति को प्रदर्शन की आशंका हुई, तो गोटाबाया ने राष्ट्रपति के परिसर को खाली कर दिया और एक अज्ञात स्थान पर शरण ले ली।

श्रीलंका (SriLanka) में आर्थिक संकट (economic crisis) से त्रस्त लोगों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के आवास पर कब्जा कर लिया। जैसे ही राष्ट्रपति को प्रदर्शन की आशंका हुई, तो गोटाबाया ने राष्ट्रपति के परिसर को खाली कर दिया और एक अज्ञात स्थान पर शरण ले ली।
इसी बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) ने स्थिति पर चर्चा और त्वरित समाधान के लिए स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के घर जूम (Zoom) पर कई नेताओं बैठक की। स्पीकर के घर जूम पर हुई नेताओं की बैठक में मौजूदा संकट से उबरने के लिए राष्ट्रपति और पीएम को पद से हटाने की बात रखी गई थी. जिसके बाद श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले सांसद रऊफ हकीम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि नेताओं ने पीएम और राष्ट्रपति (President) के इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला स्पीकर ही करेंगे। वही बैठक में श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार है।
Majority party leaders agree on below:
— Harsha de Silva (@HarshadeSilvaMP) July 9, 2022
1. Pres @GotabayaR and PM @RW_UNP to resign immediately
2. Speaker to act for President for maximum 30 days
3. @ParliamentLK will elect MP as President for remainder term.
4. Appoint interim all-party government and elections soon
उन्होंने सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। वही स्पीकर के घर पर हुई बैठक के बाद सांसद हर्ष डी सिल्वा ने ट्वीट कर कहा कि बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रपति और पीएम को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति अधिकतम 30 दिनों की अवधि के लिए की जानी चाहिए। अगले कुछ दिनों में एक अंतरिम सर्वदलीय सरकार नियुक्त की जानी चाहिए और चुनाव जल्द ही होने चाहिए।

Fauzia
फौज़िया, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में मास्टर का कोर्स किया है। इस कोर्स दौरान विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लिया। विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया हैंडल किया और बतौर कंटेंट राइटर काम किया। इसके साथ विश्वविद्यालय कि सम्मुख मैगजीन के लिए लिखा। वर्तमान समय में मैं Haribhoomi.com में लाफस्टाइल बिट पर काम कर रही हूं।