Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ChatGPT की कंपनी OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को किया बर्खास्त, अब मीरा मुराती को मिली ये बड़ी जिम्मदारी

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (OpenAI) के बोर्ड ने शुक्रवार देर रात सीईओ (CEO) सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को पद से हटा दिया है। इसकी घोषणा कंपनी ने एक बयान जारी कर की है। अब उनकी जगह मीरा मूर्ति अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी।

CEO Sam Altman FIRED From OpenAI ChatGPT Mira Murati will serve as interim CEO
X

सैम ऑल्टमैन। फोटो (सोशल मीडिया)

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (OpenAI) के बोर्ड ने शुक्रवार देर रात सीईओ (CEO) सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को पद से हटा दिया है। इसकी घोषणा कंपनी ने एक बयान जारी कर की है। अब उनकी जगह मीरा मूर्ति अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। फिलहाल, कंपनी एक स्थायी सीईओ की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनएआई कंपनी ने शुक्रवार की रात एक बयान जारी किया है। जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया है कि सैम ऑल्टमैन को कंपनी के सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया है। कंपनी के एक बयान की मानें तो बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन नेतृत्व क्षमता पर भरोसा खो दिया है। जिसके बाद उन्हें इस पद से हटाने का फैसला लिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में ये भी कहा कि सैम ऑल्टमैन को हटाने का फैसला बोर्ड की ओर से लिए गए एक विचारशील समीक्षा प्रक्रिया के बाद हुआ है। जिसमें निष्कर्ष निकाला गया है कि वह बोर्ड के साथ अपने संचार में लगातार स्पष्टवादी नहीं थे, जिससे उनकी जिम्मेदारियों को निभाने की क्षमता में बाधा आ रही थी। कंपनी ने आगे कहा कि ओपनएआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी और वह एक स्थायी सीईओ की औपचारिक खोज करेगी।

सैम ऑल्टमैन ने सीईओ पद से हटाए जाने के बाद किया ट्वीट

सीईओ पर से हटाए जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- ''मैंने ओपनाई के साथ जो समय बिताया, वह मुझे बहुत पसंद आया। यह पर्सनली मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। मुझे यहां प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना अच्छा लगा। आगे क्या है। इसके बारे में बाद में और भी कुछ कहना होगा।''



बता दें कि 38 वर्षीय सैम ऑल्टमैन पहले वाई कॉम्बिनेटर का नेतृत्व कर चुके हैं। वह एक सीरियल उद्यमी और निवेशक हैं।


ये भी पढ़ें- Karnataka: BJP ने कर्नाटक में R Ashok को बनाया नेता प्रतिपक्ष

और पढ़ें
Next Story